नेवरा पंचायत में 5.63 लाख का घोटाला

सचिव ने सरपंच पर लगाया दबाव डालकर राशि आहरण का आरोप
बिलासपुर। तखतपुर ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत नेवरा में 15वें वित्त आयोग की राशि 5,63,700/- रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस गंभीर प्रकरण में पंचायत सचिव निहाली पटेल ने पूर्व सरपंच विकास यादव पर दबाव बनाकर फर्जी भुगतान कराने का आरोप लगाया है।
जिला पंचायत बिलासपुर ने 3 अप्रैल 2025 को सचिव निहाली पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया था। लेकिन दो महीने बीतने के बावजूद अब तक सचिव द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। नोटिस में सचिव पर आरोप है कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी उन्होंने 15वें वित्त की राशि फर्जी फर्म को जारी की, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 का उल्लंघन है।
पत्रकारों से विशेष बातचीत में सचिव निहाली पटेल ने बताया कि उनके ऊपर पूर्व सरपंच विकास यादव ने जनपद कार्यालय से अधिकारियों का दबाव बनाकर राशि आहरण करवाया। सचिव का दावा है कि उनके अनुमति के बिना, जबरदस्ती बिल वाउचर के माध्यम से पूरी राशि व्यापारी को दिलाई गई, जिसमें उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस राशि से ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं हुआ और यह पूर्ण रूप से घोटाला है।सचिव ने बताया कि उनकी नौकरी खतरे में है और वे इस मामले में पीड़ित हैं, न कि दोषी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच और उनके पिता पर पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे भय के कारण वे अब तक शांत रहे। सचिव ने वीडियो जारी कर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है और कहा है, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। जय हिंद।”