पंजाबी संस्था ने कराया बैडमिंटन का मैत्री-मैच ; 50 से अधिक सदस्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, योगिता और अतुल ने जीता खिताबी मुकाबला…
खासखबर बिलासपुर / पंजाबी संस्था, बिलासपुर का बैडमिंटन मैत्री-मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के इनडोर हॉल में खेला गया . मैत्री-मैच में पंजाबी संस्था, पंजाबी महिला और पंजाबी यूथ विंग के 50 से अधिक सदस्य-खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया . इस दौरान बैडमिटन के सिंगल मुकाबलों में अलग-अलग आयु-वर्ग के 4 उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की .
राजा रघुराज सिंह स्टेडियम का इनडोर हॉल होली की पूर्व संध्या पंजाबी संस्था के बैडमिंटन मैत्री-मैच से गुलजार रहा . पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष श्रीमती योगिता दुआ और यूथ विंग के अनुज त्रिहान व गौरव ऐरी के मार्गदर्शन में अलग-अलग आयु वर्ग की 3 टीमों का गठन किया गया .
पहले दौर में महिला और पुरुष खिलाडियों के सिंगल मुकाबले खेले गए . पहला मैच पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्षा श्रीमती योगिता दुआ और प्रीतिमा चड्डा के बीच हुआ . योगिता ने लगातार जीत का क्रम जारी रखा . उन्होंने अपनी कसी हुई सर्विस के बदौलत सोनल सलूजा और रजनी ऋषि पर आसान जीत दर्ज कर विजेता का ख़िताब हासिल किया . 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के सिंगल मुकाबलों में सोनल सलूजा उप-विजेता रहीं . दूसरी तरफ पुरुषों के सिंगल मुकाबले के सरताज अतुल दुआ बने . अतुल का पहला मुकाबला प्रकाश सलूजा से हुआ . बाद में अतुल ने अपने जबरदस्त फ़ार्म के चलते अंकुर दुआ और फाइनल में प्रिंस मल्होत्रा को धूल चटा दी . इस मैच में प्रिंस मल्होत्रा रनर-अप रहे . बैडमिंटन मैत्री-मैच के अन्य मुकाबलों में संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि विरुद्ध राजेश दुआ और महासचिव जगदीश दुआ विरुद्ध हेमचंद ऐरी का खेल उल्लेखनीय रहा .
इस मैच के दौरान महिला खिलाड़ियों में रजनी ऋषि, नमिता ऋषि, नीलम घई, शिखा सवन्नी, रमा ऐरी, सरिता सलूजा, सुमन त्रिहान, रत्ना हिंदूजा, रेणु चोपड़ा, कांता सलूजा, ज्योति दुआ, अंजलि सलूजा, आरती कोचर, शालिनी ऐरी, सोनल सलूजा, रोशनी चोपड़ा, मानसी मलिक, शिखा सलूजा, अंजू सलूजा, नीति त्रिहान, अर्शिका सलूजा, अमरदीप भोगल, मोना हिंदूजा, ऋचा चावला, आरसी सलूजा, ज्योति भसीन और चानी ऐरी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया .
वहीँ, पुरुष खिलाडियों में पंजाबी संस्था के पदाधिकारियों सहित सौरभ कोहली, गौरव ऐरी, अनुज त्रिहान, रवि खन्ना, शाश्वत मलिक, अंकुर दुआ, प्रिंस मल्होत्रा, मृणाल ऐरी, प्रकाश सलूजा, अतुल दुआ और सबसे छोटे खिलाड़ी श्रेयश दुआ भी खेल-प्रेमियों का दिल जीतने में सफल रहे .
पूरे मैच में रेफरी की भूमिका अशोक ऋषि निभा रहे थे जबकि सौरभ कोहली ने स्कोरर की जिम्मेदारी वहन की . मैत्री-मैच के बाद संस्था के अध्यक्ष ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, कार्यकारिणी सदस्य राजेश दुआ और कमल छाबड़ा ने विजेताओं को उत्कृष्ट और सभी 50 सदस्य खिलाड़ियों को श्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान से सम्मानित किया .
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने कहा कि सदस्यों का शारीरिक और मानसिक विकास करने तथा उनमें खेल भावना पैदा करने के उद्देश्य से बैडमिंटन का दोस्ताना मैच करवाया गया है .
उन्होंने कहा कि पंजाबी संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक-सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के जरिये अपने सदस्यों के बीच आपसी भाई-चारा और सेवा भावना को विकसित करने का उपक्रम आगे भी जारी रहेगा .