Blog
परिवेश तिवारी को मिली भाटापारा की जिम्मेदारी….पुलिस कप्तान ने जारी किया आदेश….देखिए सूची…
KKC बलौदाबाजार । पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के कानून ब्यस्था को गंभीरता से लेते विभागीय कार्य मे दक्ष थानेदारों के प्रभार में फेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 5 निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार,पांच निरीक्षकों का तबादला हुआ है। जिसमें निरीक्षक योगिता खापर्डे भाटापारा शहर से सिमगा थाना, कसडोल से निरीक्षक परिवेश तिवारी को भाटापारा शहर, निरीक्षक रितेश मिश्रा भाटापारा यातायात से कसडोल थाना प्रभारी, निरीक्षक गोपाल धुव सिमगा थाना से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा, निरीक्षक प्रणाली वैघ रक्षित केंद्र से सायबर सेल प्रभारी में पदस्थ किया गया है।