Blog
पिकनिक मनाने गया शहर का युवक कलमीटार बैराज में डूबा….नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी

बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जूना बिलासपुर निवासी युवक अँजेश राव गाँवली पिता गणेश राव गाँवली उम्र 22 वर्ष मोहल्ले के 20-25 युवकों के साथ आज सुबह पिकनिक मनाने अरपा नदी पर बने कलमीटार डेम गए हुए थे,

इसी दौरान सभी नहाने डेम में छलांग लगा रहे थे, जहाँ युवक अँजेश राव ने भी छलांग लगाई लेकिन वह पानी से बाहर नही आ पाया, मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन वह नही मिला, जिसके बाद इसकी सूचना आस पास के लोगो, परिजनों और पुलिस को दी गई, अंधेरा होने तक सभी उसकी तलाश में थे, जिसे अब कल सुबह ढूंढा जाएगा, जिसके लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है।
