Blog
पुलिस कप्तान का फोन नहीं उठाना पड़ा महंगा….थाना प्रभारी हुए लाइन अटैच…
खासखबर छत्तीसगढ़
कोरबा / जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने एकल आदेश जारी कर सिविल लाइन थाना रामपुर के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय को लाइन अटैच कर पदस्थ किया है….उनके स्थान पर उप निरीक्षक सुमन लाल पोया को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है… यह पदस्थापना प्रशासनिक कारणों से की गई है….आपको बता दे की थाना प्रभारी पर एसपी का फोन नहीं उठाने का गंभीर आरोप लगा है…यही कारण है की उनको एसपी की फटकार भी पड़ी है….फ़िलहाल आगामी आदेश तक नए थाना प्रभारी को कार्य करने का आदेश दिया गया है…..