पेट्रोल लेकर बेवजह पहुंचा जमीन दलाल रिजवान……तहसीलदार पर डाल.रहा था बेवजह दबाव….अपने पक्ष में फैसला करवाने किया जमकर विवाद…तहसीलदार ने कहा, “दलाल” हो जाए सावधान नहीं तो जाना होगा “जेल”
खासखबर बिलासपुर / दरसल आजकल कुछ भी सकता है….बिना सुरक्षा व्यवस्था के चल रहे तहसील कार्यालय मे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है…और ऐसा भी नहीं है की आज जो हुआ वह पहली बार हुआ है…बल्कि कई बार हादसा हो चुका है…लेकिन इसके बाद भी किसी तरह का कोई सुधार नहीं आ रहा है…न किसी तरह का कोई सुरक्षा व्यवस्था है….
आपको बता दे तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मसानगंज निवासी
शाही रिजवान नाम का व्यक्ति तहसील पहुंच गया..न्यायालय तहसीलदार के कोर्ट में चल रहे प्रकरण में तहसीलदार बिलासपुर को मंशानुरूप आदेश कराने हेतु दबाव डालने लगा…इतना ही नहीं न्यायालय परिसर में पेट्रोल लेकर तहसील पहुचा और तुरंत अपने परिचय वाले के पक्ष में आदेश करने दबाव बनाकर जमकर विवाद करने लगा….साथ ही साथ हंगामा करने लगा…तहसीलदार ने घटना को देख तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी को सूचित कर थाना भेजा…
.विदित हो की आज ही अधिवक्ता संघ ने तहसील में अनाधिकृत लोगो द्वारा प्रकरणों में उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में SDM को ज्ञापन दिया है…हम आपको यह बताना चाहते है की शाही रिजवान नाम का या जमीन दलाल इसके पहले भी तहसीलदार अतुल वैष्णव के पास बलपूर्वक दबाव डालकर अपने परिचय वाले के पक्ष में फैसला करने दबाव डाल रहा था.
.जिसमे तहसीलदार ने खुद कहा की जिनका केस चल रहा है वही आए और उनका सूना जाएगा…कोर्ट में किसी भी दलाल या अनाधिकृत व्यक्ति की सुनवाई नहीं होगी..इसलिए अगली बार से बेवजह तहसील कोर्ट में न पहुंचे…जबकि इस मामले से रिजवान का किसी तरह का कोई भी लेना देना नहीं है….यह मामला धुरी परिवार का है..…सूत्र बता रहे है की रिजवान इस तरह का काम करके पीड़ितों से पैसा लेता है और बेवजह अपना परिचय बताकर मोटी रकम लेता है..लेकिन जमीन दलाल की दाल तहसीलदार के सामने नहीं गली….और उल्टे मुँह की खानी पड़ी…
.इधर “खासखबर छत्तीसगढ़” से बात करते हुए तहसीलदार अतुल वैष्णव ने कड़े शब्दों में कहा की निश्चित ही तहसील में दलालो का प्रवेश बंद है…केस से संबंधित लोग पहुंचे और उससे जुड़े हुए लोग ही बात करके निवेदन करे…अन्यथा कार्रवाई की जाएगी…कोशिश किया जाएगा की आने वाले दिनों में तहसील कार्यालय वही लोग आए जिनका काम है…बेवजह घूमने वाले सावधान हो जाए नहीं तो हवालात या जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है….