Blog

प्रभारी कुलसचिव पर लगे गंभीर आरोप

एसपी को सौंपा गया ज्ञापन,निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे पर भ्रष्टाचार, दस्तावेजों में हेरफेर और छात्रों से दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शैलेन्द्र दुबे को शासन की अनुमति के बिना ही कुलसचिव का प्रभार दे दिया गया, जबकि उनकी पदोन्नति विवादित है और यह मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है। प्रतिनिधिमंडल ने इस नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की शिकायतकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में कार्यों का वितरण बिना किसी निविदा प्रक्रिया के किया गया है। ठेके और वित्तीय लेन-देन में भारी अनियमितता बरती गई है, जिससे संस्थान की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सब में कुलसचिव की सीधी संलिप्तता है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि शैलेन्द्र दुबे छात्रों से अभद्र व्यवहार करते हैं, उन्हें धमकाते हैं और संवाद से बचते हैं। इससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *