Blog

प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के लिए एक– एक करोड़ रुपए मुआवजे का टाटा ग्रुप ने किया ऐलान, घायलों के इलाज और मेडिकल कॉलेज के पुनर्निर्माण का भी खर्च वहन करेगा टाटा ग्रुप


एयर इंडिया फ्लाइट एआई 171 के दर्दनाक हादसे में पायलट और केबिन क्रू सहित 241 यात्रियों ने जान गंवा दी। प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी अपनी जान गंवाई। वहीं हादसे में जान गंवाने वालों के लिए टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक– एक करोड़ रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्च भी उठाने जा ऐलान टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने किया है। बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मेस में यह प्लेन गिरा था। उसके पुनर्निमाण का खर्च भी टाटा ग्रुप वहां करेगा।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई–171 ने गुरुवार की दोपहर उड़ान भरा था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में मेघानी नगर में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों के हॉस्टल के ऊपर प्लेन क्रैश होकर गिर गया। फ्लाइट में 230 यात्री,दस कैबिन क्रू और दो पायलट थे। एक यात्री को छोड़कर बाकी 241 यात्रियों समेत पायलट,केबिन क्रू की मौत हो गई। वही मेडिकल कॉलेज की मेस में प्लेन गिरने से वहां खाना खा रहे मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि 45 घायल हो गए।

मरने वाले यात्रियों में 169 भारतीय,53 ब्रिटिश,7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल है। बता दें कि एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है। प्लेन क्रैश के बाद शोक व्यक्त करते हुए टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे इंस्टाग्राम एवं एक्स और वेबसाइट को ब्लैक कर दिया। वेबसाइट के होम पेज पर एआई 171 ब्लैक थीम के साथ अंकित कर दिया गया। एयर इंडिया ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल्स पर लोगों की जगह को ब्लैक कर दिया।

वही एयर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई से दो राहत फ्लाइट्स अहमदाबाद के लिए चालू किया है। इन फ्लाइट्स में उनको लाया जा रहा है जो हादसे में मृतकों के परिजन हैं।

टाटा ग्रुप के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि मेरे प्रोफेशनल करियर का सबसे बुरा दिन है। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों के लिए एक–एक करोड़ रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। ताकि इसके जरिए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट न आए। घायल लोगों के इलाज का भी पूरा खर्चा टाटा ग्रुप उठाएगा। मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण भी टाटा ग्रुप करेगा ताकि मेडिकल छात्रों को रहने और पढ़ने के लिए सुरक्षित जगह मिले।

टाटा ग्रुप और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 की इस दुर्घटना से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। हमारी प्राथमिकता है कि हर पीड़ित को समय पर मदद मिले और उनकी हर ज़रूरत को पूरा किया जाए। एक इमरजेंसी सेंटर भी सक्रिय किया गया है ताकि लोग जानकारी प्राप्त कर सकें और सहायता मिल सके।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *