Blog
फटे हुए बारदाने और किसानो की समस्याओ को सुनने वाला कोई नहीं….किसानो में आक्रोश
खासखबर छत्तीसगढ़ मुंगेली / मुंगेली जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पदमपुर ग्राम बिरगांव में धान खरीदी उप केंद्र में किसानो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा….मिलर्स के लौटाए फटे बारदाने में धान भरने में किसानो को दिक्कतआ रही है…जिसकी शिकायत किसानो ने प्रबंधक से की है…
वही इसकी सुचना किसानो ने नोडल अधिकारी को भी दी है…लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण लोगो में आक्रोश बना हुआ है…बताया जा रहा है की फटे हुए बारदाने और किसानो की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है….