बजट प्रतिक्रिया : केंद्रीय सरकार का बजट आम जनों सर्वहारा वर्ग के लिए मिल का पत्थर साबित होगा
खासखबर बिलासपुर /
केंद्रीय सरकार का बजट आम जनों सर्वहारा वर्ग के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। विकसित भारत के लिए समर्पित बजट है ।बजट में युवा, महिला, एवं किसान को सशक्त और सुदृण बनाने हेतु अनेक प्रावधान बजट राशि शामिल किए गए हैं। बजट देश का मजबूत भविष्य की मोदी गैरंटी है।
बजट में नए शिक्षा क्षेत्र बढ़ावा हेतु।
नए आई आई एम , आईआईटी, विश्वविद्यालय के साथ-साथ चिकित्सीय शिक्षा क्षेत्र में नए मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाने का प्रावधान है।
300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली, प्रधानमंत्रीआवास, सबके लिए पक्का मकान 2 करोड़ हितग्राहियों के लिए प्रावधान जिसका लाभ प्रत्येक राज्य को मिलेगा।
बजट प्रावधान में मध्य वर्गी कर दाताओं को उनके 10 वर्षों से लंबित टैक्स को 10000 तक की छूट मध्य वर्गी नौकरी पैसा आम जनों के लिए विशेष राहत का प्रावधान किया गया है।
आत्मनिर्भरता को बढ़ाते हुए भारत विकसित सुदृढ़ सशक्त और मजबूत हो । ईस परिकल्पना के साथ आगामी वर्षों के लिए बजट राशि का प्रावधान, देश की रक्षा सुरक्षा से लेकर हर क्षेत्र में बजट राशि का प्रावधान।
बजट देश के व्यापार जगत उद्योग जगत को बढ़ावा देने हेतु राशि का जो प्रावधान इस बजट में समावेश है इस उद्देश्य से व्यापार जगत को बढ़ावा मिलेगा।
हर वर्ग हर क्षेत्र का ध्यान रखते हुए बजट देशवासियों के लिए नए भारत नए भविष्य का निर्माण करेगा।
मनीष अग्रवाल पूर्व एल्डरमैन भाजपा