बलौदा बाजार हिंसा,तोड़फोड़,आगजनी मामले में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का सभी जिलों में आंदोलन 18 को

धरना आंदोलन को सफल बनाने,जीपीएम जिले के प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक शैलेश पांडे
बिलासपुर। बलौदा बाजार में कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है। पीसीसी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस जनों को धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रभारी बनाया गया है। । पूर्व विधायक शैलेश पांडे को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि बलौदा बाजार की घटना सुरक्षा एजेंसी की नाकामी तथा सरकार की लापरवाही से हुई है । जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हिंसा एवं अनेक घटनाएं हो रही हैं ।बलोदा बाजार में कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में भाजपा सरकार की नाकामी सामने आई है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा सरकार निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप सरकार लग रही है। बलौदा बाजार की घटना के विरोध में कांग्रेस के 18 जून को धरना आंदोलन में पूर्व विधायक शैलेश पांडे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धरना आंदोलन को सफल बनाने के लिए कल जीपीएम जिले के कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में संगठन पदाधिकारी की बैठक में 18 जून को होने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। पूर्व विधायक पांडे ने कहा है कि बलौदा बाजार जिले के ग्राम महाकौनी में जैतखाम के अपमान, तोड़फोड़ के मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रैली के दौरान एवं प्रदर्शन में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में आगजनी से सैकड़ो की संख्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों तथा शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है । राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों तथा लचर कानून व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई है । जिसका परिणाम जिले के आम जनता एवं निर्दोष जन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है । छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा बलोदा बाजार में घटित उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरना आंदोलन की तैयारी की गई है । 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आंदोलन कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया जाएगा। धरना प्रदर्शन आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिलेवार वरिष्ठ कांग्रेस जनों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए सभी जिले के पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। बिलासपुर जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल बनाए गए हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी पूर्व विधायक शैलेश पांडे को बनाया गया है। बैजनाथ चंद्राकर को शक्ति की जिम्मेदारी दी गई है। तथा मुंगेली जिले के प्रभारी आशीष छाबड़ा को बनाया गया है। 18 जून को एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय धरना आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस के धरना आंदोलन में सभी संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि , पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक एवं महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ एवं ब्लाक पदाधिकारी नगरीय निकाय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।