Blog

बहुसंख्यक समाज के साथ अन्याय करने का फैसला लेने वाली कांग्रेस पार्टी के न्याय यात्रा का विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध

खासखबर कोरबा। वायनाड से  कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा  छत्तीसगढ़  के कोरबा जिले में आने की खबर समाचार माध्यमों से प्राप्त हुई है।  इस विषय पर विश्व हिंदू परिषद जिला कोरबा द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से एकमात्र प्रश्न करती है कि जो पार्टी आज तक बहुसंख्यक धर्म के मानने वालों के साथ सदैव ही अन्याय करने का कार्य करते आ रही है, आज उसे इस यात्रा की आवश्यकता क्यों पड़ी?
सर्वज्ञात तथ्य के साथ हमारा प्रश्न यह भी है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा यू पी ए शाषण में 2011 में साम्प्रदायिक और लक्षयित हिंसा निवारण विधेयक लाया गया था, जिसका बहुसंख्यक हिंदुओं के द्वारा भरपूर विरोध होने के कारण उसे पास नहीं किया जा सका थ अतः राहुल से सीधे एक सवाल है कि इस अधिनियम के माध्यम से एक विशिष्ट समुदाय को बहुसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध एक सशक्त हथियार देने का प्रयास करने वाली कांग्रेस पार्टी की यह न्याय यात्रा क्या उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए है कांग्रेस की यह न्याययात्रा ढकोसला के अलावा कुछ नही है।

*विजय कुमार राठौर*
*जिला मंत्री*
*विश्व हिंदू परिषद, कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *