बालिका को भगाकर ले जाने वाला आरोपी अकलतरा से गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले कर ले गया हुआ है । सूचना पाकर सिटी कोतवाली थाना की टीम ने परिजनों और रिस्तेदारों का कथन लिया । जिसमें शनी सारथी पिता चंद्र केशव सारथी उम्र 19 वर्ष महामायापारा स्वीपर मोहल्ला रतनपुर के उपर संदेह व्यक्त किया गया था। पुलिस ने आरोपी एवं अपहृता की खोजबीन के लिए टीम को उडीसा बरगढ़ भेजा। जहां आरोपी का बरगढ़, सतिया नवागांव में पता किया । जिसमें पुलिस को पुछताछ पर पता चला कि वह छत्तीसगढ़ वापस जा रहे है। वहां से जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में हैं । सूचना पाकर सर्वपाली जिला महासमुंद में पता किया जो आरोपी का कोई पता नहीं चला आरोपी गिरफ्तारी की डर से भागकर अकलतरा आ गया। वहां से जम्मू काशमीर जाने के फिराक में बालिका के साथ छिला हुआ था जिसे दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। एव बालिका को बरामद किया गया। प्रकरण में अपहृत बालिक का बयान कराया गया।जिसमें अपहृत बालिका को शनी सारथी ने शादी का प्रलोभन का प्रलोभन देकर उड़ीसा ले जाना बतायी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।