Blog

बिजली की आंख मिचौली,अघोषित बिजली कटौती,लोग परेशान…..एक गांव में 5 दिनों से बिजली बंद….ग्रामीण बोले,साहब बिजली दे दीजिए,अंधेरे से डर लगता है…

खांडाथाना में पिछले 5 दिनों से है बिजली बन्द

बिजली बन्द होने से लोन वाली गर्मी से लोग हो रहे बीमार

बिलासपुर। घेराव पर घेराव और उग्र आंदोलन हुए लेकिन बिजली की व्यवस्था एक भी नही सुधरी। हल्ला मचा तो राजधानी से अफसर समस्या जानने के लिए बिलासपुर पहुँचे। विभागीय अफसरों ने स्टाफ की कमी समेत इतनी कमियाँ गिनाई कि ऊर्जा विभाग के सेक्रेटरी को जवाब देते नही बना।

दरअसल हम बात कर रहे है बिजली की,शायद वह लापता है या फिर कही खो चुकी है।क्योंकि बिजली कब आ रही है और कब जा रही है।इसका पता शायद किसी को नहीं है।क्योंकि बिजली के आने का तो शायद पता नहीं है।लेकिन बिजली के जाने का समय आजकल सभी को पता चल गया है।
शहर और आसपास के क्षेत्र में बिजली का इस कदर रोना है कि बिजली से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पा रहा है।लगातार बिजली बन्द होने से आम जनता बहुत ज्यादा त्रस्त है।बिना बिजली के और आंख मिचौली से लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर है।यही कारण है कि इस बार लोग आक्रोशित होकर बिजली ऑफिस का घेराव तो कभी अफसरों से गाली गलौच तक हो रहा है।यही नहीं बिजली बन्द होने से लोग बीमार होकर अस्पताल का रास्ता देख रहे है।लेकिन इससे बिजली विभाग के अफसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अचानक होती है बिजली बन्द

शहर में कब बिजली जाएगी और कब आयेगी इसका अंदाजा किसी को नहीं है।
लगातार बिजली बन्द होने से घरों में अंधेरा
छाया हुआ रहता है कमरे पूरी तरह से अंधकारमय रहता है और तो और बिना बिजली के मोबाइल तक चार्ज नहीं होता है।
बिना बिजली के बोर का पानी नहीं भर सकते।इसके साथ ही अगर किसी के घर में घंटो बिजली बंद है और उसका मकान टीन
वाला है तो वह भरी गर्मी में उबल जाएगा और वह बीमार जायेगा।

बिल्कुल दवाई की तरह होती है बिजली बन्द

बिजली विभाग ने किसी दवाई की पर्ची की तरह टाइमिंग जरूर सेट कर दिया है।जिसके कारण सुबह, दोपहर रात 12 और फिर तड़के 3 बजे बिजलीं ठप्प हो जा रही है।जिसका असर जनस्वस्थ्य पर पड़ रहा है। नींद पूरी न होने के कारण लोगो की तबीयत बिगड़ रही है।इसका असर सबसे ज्यादा बच्चे पर हो रहा है।

सीएमएचओ बोले,कम उम्र के लोग मानसिक चिड़चिड़े , बेचैनी और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे

शहर में लगातार बिजली गूल होने से उमस भरी गर्मी के बीच लोगो का सामना करना पड़ रहा है। इस उमस का हर उम्र के लोगो पर विपरीत असर पड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि उमस की वजह से जहां कम उम्र के लोग मानसिक चिड़चिड़े , बेचैनी और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं वहीं बड़े उम्र के लोगों के हार्ट और ब्रेन पर असर पड़ रहा है साथ ही वे भी डिहाइड्रे शन से जूझ रहे हैं। शहरो के घरों मे खिड़की नही होना और एक दूसरे के दीवार से सटे मकान बनना भी सेहत के लिए घातक साबित हो रहा है क्योकि ऐसे घरों में खिड़की नही होने की वजह से हवा का आवागमन नही हो पाता है। यही वजह है कि लोग एसी, कूलर और फ्रीज के आदी हो गए हैं जो उनके सेहत पर बुरा असर डाल रहा है।

5 दिनों से खांडाथाना में अघोषित बिजली कटौती,ग्रामीण परेशान

ग्राम खांडाथाना में बिजली की अघोषित बिजली कटौती के कारण ग्रामवासियों को परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि लगातार दो महीने से बिजली की आंख मिचौली हो रही है जिसकी वजह से पीने के पानी के अलावा कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है गर्मी के सीजन में विद्युत बंद होने से पंखे और कूलर बद है। घरों में अंधेरा छाया हुआ रहता है। इसमें सबसे ज्यादा पीने के पानी के लिए एक दो किलोमीटर जाकर लाना पड़ रहा है। जबकि इस समस्या को लेकर सब स्टेशन सीपत भी गए और ट्रांसफार्मर व केबल तार को बदलने की मांग भी की गई ।लेकिन अब तक सुधार नही किया गया है । ग्रामवासियों का कहना है कि 50 से अधिक घर के लोग निवास करते हैं जिनके घरो में बिजली पिछले पांच दिनों से बंद है। जिसके कारण अंधेरो में रहना पड़ रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ट्रांसफार्मर व केबल तार को बदला जाए ताकि बिजली अवरोध से निजात मिल सके।अन्यथा किसी दिन सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा।

ऊर्जा विभाग के सचिव पहुंचे थे बंद विद्युत को ठीक करने और मीटिंग लेकर अफसरों को फील्ड में निकलने किया था निर्देशित

ऊर्जा विभाग के
सेकेट्री रोहित यादव बीते दिनों बिलासपुर पहुंचे और जिले के कलेक्टर समेत बिजली विभाग के अफसरों की मीटिंग ली। इसमें उन्होंने बिजली को समस्याओं को सुना और फील्ड में निकलने के निर्देश दिए,खुद बोले कि ठेकेदार के भरोसे काम न करे,बल्कि फील्ड में जाकर काम करे और चेक करे कि बिजली का काम ठीक हो रहा है या नहीं।और बंद लाइन को सुधार करे और ऐसी व्यवस्था करे जिससे बिजली बार बार बंद होने की नौबत नहीं आए।

ऊर्जा सेकेट्री के निर्देश का नहीं हुआ पालन

ऊर्जा विभाग के सेकेट्री के निर्देश का पालन नहीं हुआ है।बल्कि उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाई गई है।फील्ड में काम करने की बजाए बिजली विभाग के अधिकारी बंद कमरे में एसी में आराम कर रहे है।सूत्र ने बताया कि कोई भी अधिकारी फील्ड में नहीं जाते है बल्कि फोन से और ज्यादा हुआ तो अपने
जूनियर को भेजकर सिर निर्देश देकर चले आते है।लेकिन फील्ड में जाकर कोई भी मेहनत नहीं करता हैं।
अगर फील्ड में अधिकारी जाते तो शायद इस तरह से बिजली बार बार बंद होने की नौबत नहीं आती।

वर्जन
सेकेट्री के निर्देश पर बिजली अधिकारी फील्ड में जाकर अफसर काम कर रहे है।इसके साथ ही जिले में कौन कौन से गांव में ज्यादा समस्या है उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है।जल्द ही पूरी समस्या खत्म हो जाएगी।

सुरेश जांगड़े
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण क्षेत्र

वर्जन
सरकंडा और अशोक नगर रोड पर इन दिनों बिजली आंख मिचौली खेल रही है।बिजली विभाग सो रहे है।जिसके कारण आमजनता गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे है।

दिलीप शर्मा
सरकंडा बिलासपुर

वर्जन

करबला और टिकरापारा के अलावा गुजराती समाज रोड में भी अचानक बिजली बन्द हो जाती है।बिजली विभाग सूचना तक नहीं देते है कि क्यों और किसलिए बंद कर रहे है।बिना बिजली के बहुत समस्या होती है।

राकेश कश्यप
टिकरापारा

वर्जन
गोंडपारा,सादर बाजार,गोल बाजार और करोना चौक में बिजली का कोई माई बाप नहीं है।बिजली बन्द होने से व्यापारियों का काम धंधा ठप्प रहता है।बिजली विभाग के अधिकारी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

चंचल सलूजा
सामाजिक कार्यकर्ता

वर्जन
जगमल चौक और तोरवा क्षेत्र में बिजली विभाग का बड़ा कार्यालय और पावर हाउस होने के बाद भी बिजली का लगातार बंद होना समझ से परे है।इसमें बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

मोहन कश्यप
तोरवा

वर्जन
,तालापारा,मगरपारा,कुम्हारपारा,व्यापार विहार और भारतीय नगर चौक के आसपास घंटो बिजली बंद रहता है।जिससे कारोबार नहीं हो पा रहा है।पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार बिजली परेशान कर रही है।

शहबाज खान
तालापारा

वर्जन
जरहाभाटा और सिंधी कालोनी में बिजली की भारी समस्या है।इसके लिए कई बार घेराव करके बिजली बार बार बन्द करने के खिलाफ मोर्चा खोला गया था।इसके बाद भी अफसरों की नींद नहीं खुली है।

किरण मोइत्रा
सामाजिक कार्यकर्ता

वर्जन
मंगला और कुदुदंड क्षेत्र में एक बर नहीं बल्कि दिन में कई बार बिजली बंद हो जाती है।इसके लिए रात भर कई बार जागरण हो जाता है।जिससे तबियत खराब हो जाती है।

ज्योति यादव
कुदुदंड

वर्जन
सकरी,उसलापुर में हमेशा बिजली बंद की शिकायत रहती है।बिजली बिना कुछ भी संभव नहीं है।इसके बाद भी पता नहीं क्यों बिजली बन्द करके परेशान किया जाता है।

प्रदीप पटेल
उसलापुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *