बिलासपुर के गेंदबाजों ने मैच में कराई वापसी , बिलासपुर का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुवात……. सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप प्रतियोगिता 2024 – 25

खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसका फाइनल मैच रायपुर के अंतरराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला जा रहा है।
बिलासपुर ब्लू के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले प्लेट कंबाइंड को बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया था और 306 बनाकर आउट हो गई थी जवाब में बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 242 रन बनाकर आउट हुई । और पहली पारी में प्लेट कंबाइंड को 64 रनो की बढ़त बना ली। इसके बाद प्लेट कंबाइंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे ।
आज दिनांक 6 मार्च को फाइनल मैच का तीसरे दिन का खेल खेला गया और 21 रन से आगे खेलते हुए बिलासपुर ब्लू के सधी हुईं लाइन लेंथ और शानदार गेंदबाजी के सामने प्लेट कंबाइंड ने 70.3 ओवर में 190 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई….

प्लेट कंबाइंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अमित कुमार यादव ने सबसे अधिक 44 रन विकेटकीपर राहुल प्रधान ने 42 रन और हरविंदर सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर ब्लू की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक विकेट श्रेयम सुंदरम के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट प्राप्त किया वही मोहम्मद इरफान ने दो विकेट प्रवीण कुमार यादव ,परिवेश धर, आशीष पांडे और इम्तियाज़ खान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इस तरह बिलासपुर ब्लू के सामने प्लेट कंबाइंड की दूसरी पारी 190 रनो पर धराशाई हो गई और प्लेट कंबाइन ने बिलासपुर ब्लू के सामने 255 रनो का लक्ष्य रखा।
इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने 255 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुवात किए और दोनो ही सलामी बल्लेबाज 94 रनो नाबाद साझेदारी कर लिए है। और तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 25 ओवर में बिना विकेट गवाए 94 रन बना लिए है।
और अभी जीत के लिए 161 रन और बनाने होंगे।
बिलासपुर ब्लू की ओर अभिजीत ताह ने अपना अर्धशतक पूरा करती हुए नाबाद 50 रनो पर खेले रहे है और उनका साथ पहले पारी के शतकवीर आशीष पांडे नाबाद 37 रनो पर खेल रहे हैं।
मैच के निर्णायक विकास भट्ट और नितिन कटवार स्कोर मनोज तिवारी ऑब्जर्व नवीन श्रीवास्तव है बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभ्युदयकांत सिंह है।
कल दिनांक 7 मार्च को फाइनल मैच का फाइनल दिन का खेल खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।