बिलासपुर जिले के तत्कालीन DEO आर एन हीराधर की मुश्किलें बढ़ीं हीराधर ने हाईकोर्ट से जमानत याचिका ली वापस

खासखबर बिलासपुर /बिलासपुर जिले के तत्कालीन डीईओ व जे डी रहे आर एन हीराधर के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत् आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफ आई आर दर्ज किया था जिसमें हीराधर ने जिला एवम् सत्र न्यायालय बिलासपुर में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जमानत याचिका खारिज होने पर पूर्व डीईओ ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन अचानक उन्होंने हाई कोर्ट से जमानत याचिका वापस ले ली ऐसा उन्होंने क्यों किया यह समझ के परे हैं, सूत्रों के मुताबिक हाई कोर्ट के जिस बैच में याचिका दायर की थी, उनके केश खारिज होने का भय सता रहा था, नहीं तो ऐसा कम ही सुनने में आता है कि जमानत याचिका दायर करने के बाद किसी ने याचिका वापस ली है,

इधर याचिका वापस ली तो उधर गिरफ्तारी का लटक रहा तलवार = बता दें कि बिलासपुर जिला एवम सत्र न्यायालय से केश खारिज होने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, गोपनीय सूत्रों के मुताबिक एसीबी हीराधर की तलाश में जुटी हुई हैं,