Blog

बिल्डर सौरभ शुक्ला और धीरेन्द्र पांडेय सूरज जायसवाल के खिलाफ दर्ज हुआ FIR….जमीन का एग्रीमेंट करके नहीं दिया जमीन….पैसा भी वापस नहीं किया बल्कि दी जान से मारने की धमकी…SP के निर्देश पर हुआ जुर्म दर्ज….

खासखबर बिलासपुर /
शहर में रहने वाली दो महिलाएं शिल्पा गोप,सोमरेश गोप और रिम्पा डे जमीन माफियाओं से काफी परेशान हैं। नेताओं के फोटो दिखा दिखा कर भू माफिया महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। इसी बात को लेकर आज वे पत्रकारों से चर्चा की…उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की दिसंबर 2021 में कोनी स्थित स्वयंराज बिल्डर के बालाजी कॉलोनी में एक जमीन को पसंद किया गया था…जिसका सौदा 12 लाख में तय हुआ था….और एडवांस के तौर पर साढ़े 3 लाख का दो चेक दिया गया बाकी पैसा नगद दिया गया इस तरह से 8 लाख रूपये दिया गया…जिसमे एग्रीमेंट भी हुआ लेकिन जमीन का रजिस्ट्री आज तक नहीं हुआ…जबकि इसके बारे में कई बार बिल्डर सौरभ शुक्ला और धीरेन्द्र पांडेय से सम्पर्क किया गया…लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया…यहाँ तक वहा काम करने वाले सूरज जायसवाल से भी सम्पर्क करके जमीन की रजिस्ट्री करने की मांग की गयी….और तो और जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर पैसा वापस देने की बात कही गयी…लेकिन पैसा और जमीन देने की बजाए धमकी दी जा रही है….जिसकी शिकायत भी थाने में की गयी…लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई…

इस घटना की वजह से घर की आर्थिक स्थिति और मानसिक तनाव बढ़ता गया….और इधर बिल्डर के हौसले भी बढ़ते गए….तब कही जाकर एसपी से मुलाक़ात किया गया और एसपी के कहने पर कोनी थाना में
बिल्डर सौरभ शुक्ला सूरज जायसवाल और धीरेन्द्र पांडेय के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया….फिलहाल मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है की न्याय मिलना चाहिए और ऐसे बिल्डर जो पैसा लेकर जमीन नहीं देते उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए….ताकि अन्य लोग इस तरह के शिकार नहीं हो सके….

बिल्डर सौरभ शुक्ला और धीरेन्द्र पांडेय

बिल्डर धमकी देते थे,और जो करना है कर लो कहकर धमकाने का काम करते थे…इससे पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.

बिहार से आकर ली जमीन

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की चूँकि घर बनाना एक सपना था और इसी कारण जमीन लेने के लिए पैसा एकत्रित किया गया…और अब ठगी के शिकार हो गए

एसपी के कहने से हुआ एफआईआर

2021 से ठगी की शिकार पीड़िता ने थाना और एसपी दफ्तर के कई बार चक्कर काटे,लेकिन किसी ने फ़रियाद नहीं सुनी,बाद में एसपी रजनेश सिंह से मुलाक़ात हुई,जिनके कहने से एफआईआर दर्ज हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *