बेबीलॉन कैपिटल होटल से रसूखदार 10 जुआरी गिरफ्तार…..व्यापारी,नेता और मंत्रियो के करीबी लोगो के परिवार से है पकडे गए रसूखदार जुआरी…भंसाली ,वाधवा,चावला,सिंघानिया,गोलछा समेत बड़े रईसजादे शामिल….

पुलिस नाम और फोटो देने में कतराती रही,जुआरी भी मामूली कार्रवाई के बाद थाना से हुए बाहर….
बड़े जुआरियो पर पुलिस ने रहम करते हुए छोड़ा,प्रेस विज्ञप्ति में नाम और फोटो भी नहीं दिया
छोटे से छोटे कार्रवाई में पुलिस देती है विज्ञप्ति,लेकिन इसमें खुद बचती रही पुलिस
रायपुर जिले के मंत्री,नेता और बड़े व्यापारी के परिवार से जुड़े हुए थे जुआरी
ज्यादातर जुआरियो पर 151 की कार्रवाई होती है लेकिन इस मामले में कुछ देर में ही थाना से छोड़ा गया
रायपुर पुलिस पर उठ रहे सवाल,आखिर कौन है वह नेता और मंत्री जिसके फोन से कार्रवाई में हुआ बदलाव
KKC रायपुर /एक बार फिर से पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहा है जिसमे बता रहे है बड़े जुआरियो को छोड़ने में पुलिस ने अहम जिम्मेदारी निभाई है….और बड़े होटल में पकडे गए जुआरियो को ऐसा छोड़ा जैसे की कोई आरोपी नहीं बल्कि नेक काम करने वाले इंसान हो….जिसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रह है….दबी जुबान से लोग यह तक कह रहे है की अगर छोटे जुआरी रहते तो जेल की हवा भी खा सकते थे,लेकिन बड़े लोग है तो सिर्फ जुआ की कार्रवाई करके थाना से छोड़ा गया,वह भी चंद समय में….अन्यथा पुलिस के पास इतना टाइम नहीं रहता है की वह जल्दी से काम करे और किसी मामले को जल्द निबटाये…..लेकिन इसमें तो ऐसा हुआ जैसे कोई जादू की छड़ी लेकर आया हो और जादू की छड़ी घुमाते ही सब कुछ गायब हो गया…..आपको बता दे जिले के SSP डॉ. संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी ACCU को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में दिनांक 26.08.2024 को ACCU की टीम को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत VIP रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है….जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ACCU तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 115 में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 10 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,98,150/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 560/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है….
पकडे गए रसूखदार जुआरियो के नाम
रित्विक भंसाली,पारस वाधवा,यश चावला,ऋषभ भंसाली,दर्शन मूलवानी ,गौरव गोलछा,अक्षय सचदेव पंकज चावला,निखिल जगताप,निखिल सिंघानिया और बेबीलॉन कैपिटल का मालिक
कार्रवाई के बाद नाम देती है पुलिस,लेकिन इसमें नहीं दी
अक्सर हमने देखा है की पुलिस जुआ की कार्रवाई होने के बाद बेनकाब करती है और मीडिया को सूचित करती है…यही नहीं नाम बताती है लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि यह कार्रवाई गोपनीय रखा गया और इसमें पूरी तरह से नाम को छिपाकर रखने की कोशिश की गयी….जो पुलिस पर कई तरह के सवालिया निशान उठ रहे है,और तो और जिस तरह आनन फानन में जुआरियो को थाना से छोड़ा गया वह भी कही न कही संदेह के दायरे में आ रहा है….
रसूखदार जुआरी शामिल है जुआ में
सूत्र बता रहे है की जो जुआरी पकड़ाए है वो बड़े बड़े घरो से ताल्लुक रखते है और उनका लिंक भी नेताओ मंत्रियो से है,जिनके इशारे पर किसी तरह की को भी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई,बल्कि VIP होटल में पकड़ाने के बाद भी VIP जैसा ट्रीट किया गया…