Blog

ब्याज की रकम वसूलने शिक्षिका ने की गुंडागर्दी..मचाया आतंक…पीड़ित महिलाओ ने की शिकायत….न्याय की लगाई गुहार

बिलासपुर /
एसपी कार्यालय पहुंचकर पहले ज्ञापन दिया उसके बाद सिविल लाइन थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगा दी…जिसमे थाना में बैठे ड्यूटी अफसर ने पीड़ित महिला की बात को सूना लेकिन कार्रवाई बाद में करने की बात को लेकर टाल दिया….दरसल मीडिया से बात करते हुए पीड़ित महिला कुदुदण्ड मुख्य पम्प हाउस शिवकुमारी यादव पति स्व. श्री तिजऊ यादव और
चकरभाटा निवासी
कुसुम बाई यादव पति स्व.श्री कृष्ण मोहन यादव नगर पालिक निगम बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्य करते है..

दोनों ने पैसो की जरूरत होने पर सुधा कुर्मी से करीब दो साल पहले शिवकुमारी ने 2,00,000/- (दो लाख रूपया) और कुसुम यादव ने 40,000/- (चालीस हजार रूपया) उधार लिया था..जिसका प्रतिमाह 8 प्रतिशत ब्याज की दर से सुधा कुर्मी को लगभग 2 दो वर्ष से देते आ रहे हैं…हर महीना 20 हजार देने के बाद दोनों पीड़ितों ने उक्त महिला को लगभग 5 लाख रुपया दे दिया है…बावजूद इसके उक्त महिला बार बार पैसो की मांग कर रही है..जिसमे दोनों महिलाओ ने और पैसा देने में असमर्थ जाहिर किया…इसी बीच दिनांक 02/11/2023 को सुबह लगभग 11.00 बजे अज्ञात नम्बर से कुसुम यादव के मोबाईल नम्बर 8458883463 पर सुधा कुर्मी ने फोन कर शिवकुमारी से 5,00,000/- (पाँच लाख रूपया) तथा कुसुम बाई से 60,000/- (साठ हजार रूपया जमा करने को कहा… नहीं जमा करने पर जान से मारने की धमकी दे रही थी,और गुण्डों से उठवाने की धमकी दे रही थी…पीड़ितों ने यह भी कहा की सुधा कुर्मी के उपर कडी कार्यवाही होनी चाहिए…पीड़ित महिलाओ ने यह भी बताया की इतना ब्याज देने के बाद भी और पैसा मांगा जा रहा है…साथ ही दो चेक भी रखा गया है…जिसे नहीं दे रही है…उक्त महिला धमकी देकर कहती है की अगर पैसा नहीं दिए तो चेक बाउंस करवाकर झूठे मामले में फंसवा देगी…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *