Blog

भाजपा नेताओ की दबंगई….थाने के अंदर दिखाई ताकत….मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही पुलिस

थाना में की जमकर नारेबाजी,पुलिस देखती रही तमाशा

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / भाजपा शासन आने के बाद कुछ छुटभैये नेताओ का बोलबाला अब भी जोरो से है…जो यह कहने से जरा भी नहीं चूक रहे है की कांग्रेस का राज नहीं बल्कि अब भाजपा का शासन है…दरसल यह बात भले ही होशियारी में बोली गई हो या फिर अति उत्साह में…लेकिन बोले तो है ….और वह भी थाना के अंदर…जिसे पुलिस सुनकर भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही…और थाना के अंदर भाजपा के नेता,छुटभैये नेता ऐसा चिल्लाते रहे… जैसे थाना नहीं बल्कि उनका घर है…यह पूरा मामला सीपत थाना का है जहा पर चोरी के मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे…लेकिन शासन का फायदा उठाकर मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओ की भीड़ लग गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…यही नहीं भाजपा नेता अपना आपा खो बैठे थे…इसलिए अपनी मर्यादा पार करके और नियम का उल्लंघन करके थाना के अंदर तमाशा बना दिया…हम यहाँ पर पुलिस सही या भाजपा नेताओ को गलत कहने की कोशिश नहीं कर रहे है….लेकिन जिस तरह से यह घटना हुआ और थाना के अंदर हुआ….उसमे पुलिस के आला अफसरों पर सवालिया निशान उठने लगे है…..रहा सवाल भाजपा के छुटभैय्ये नेताओ का… तो उन्होंने यह तक कह दिया की अब भाजपा शासन है गुंडाराज नहीं चलेगा…लेकिन सवाल यह है की थाने के अंडर कौन दबंगई कर रहा था….?….फिलहाल यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब अन्य थाना में भी इसी तरह की घटना और सीन देखने को मिलेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *