Blog
भारतीय किसान संघ की हुई बैठक…..विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा….सदस्य हुए नियुक्त….
बिलासपुर / सोमवार को रेस्ट हाउस खपरी तखतपुर में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला बिलासपुर के तहसील तखतपुर का बैठक रखा गया । जिसमें संयोजक के रूप में शिव मोहन बंजारे की ग्राम खपरी एवं सहसंयोजक के रूप में बलराम साहू ग्राम नगोई एवं आठ अन्य सदस्य नियुक्त किया गया है
..
आज के बैठक में उपस्थित राजू सिंह कार्यकारी जिला अध्यक्ष, विजय यादव उपाध्यक्ष,माधव सिंह जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, लक्ष्मी सिन्हा जी राजस्व प्रमुख,उत्तम राय तहसील इकाई अध्यक्ष बिल्हा, गीता तिवारी दैजा, प्रेमलालसिंगरौल, कोमल दिनकर बेलगहना, हरीष सेवक सिंघरी, सियाराम निर्मलकर, राधेश्याम सूर्यवंशी, नंदकुमार कौशिक काठाकोनी, बसंत बांदले जरौंधा, पदूमलाल बंजारे, वीर सिंह मरावी पाली, योगेश कुमार शुक्ला ग्राम पाली , आदि विभिन्न ग्रामों से किसान बंधु उपस्थित रहे