भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सोसाइटी – कांनेक्ट का आयोजन
खासखबर बिलासपुर /भारतीय स्टेट बैंक, होम लोन शाखा (HLST), व्यापार विहार, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा समय समय पर सोसाइटी कांनेक्ट का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी तारतम्य में गत 10/12/2023 रविवार को रामा लाइफ सिटी, सकरी बिलासपुर में सोसाइटी – कांनेक्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्टेट बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा होम लोन की प्रक्रिया, महत्व एवं प्रकार के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया की HLST द्वारा होम लोन की सरलीकृत प्रक्रिया द्वारा त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाती है | स्टेट बैंक ग्राहकों की सेवा में तत्पर है। होम लोन के आलावा ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव, निराकरण, सैलरी पैकेज इत्यादि बैंकिंग सेवाओं से सम्बंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई । कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुवा। अंत में उनके द्वारा उपस्थित कालोनीवासियों का सहयोग एवं समय प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया गया।