भारत विकास परिषद् ईकाई ने स्वतंत्रता दिवस पर किया पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम
बिलासपुर। भारत विकास परिषद् बिलासपुर ईकाई मुख्य शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पारिवारिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यकम का शुरूवात दीप प्रज्जवलित व वन्देमातरम् गीत के साथ किया गया इसके पश्चात् अतिथियों व सदस्यों के द्वारा राष्ट्र के प्रति अपना अपना विचार, राष्ट्रप्रेम, भारत की सभ्यता व संस्कार, देश के प्रति हमारा नजरिया, छत्तीसगढ़ महतारी से जुड़ा अपनापन जैसे विषयों पर विचार अभिव्यक्त किया गया व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुर्णेन्दु कुमार भट्ट जी, रिजन महासचिव, बृजेश तिवारी जी प्रांत अध्यक्ष, पुरुषोत्तम अग्रवाल जी. प्रांत संगठन मंत्री, संजय द्विवेदी जी प्रांत संस्कार प्रमुख रहे जिन्होनें अपना अपना अभिकथन व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने व अतिथियों व सदस्यों का सचिव योगेश मुदलियार द्वारा आभार प्रर्दशन किया गया साथ ही कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ गामिनी वर्मा के द्वारा किया गया साथ ही कार्यकम में वेंकेश्वर तिवारी अध्यक्ष, प्रभाकर राव कोषाध्यक्ष, वर्षारानी अग्रवाल, संदीप साहू, सुनंदा तिवारी, मनीष कश्यप व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।