भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने प्याऊ घर खोला….राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव ने किया शुभारंभ….
खासखबर बिलासपुर / भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के आव्हान पर जिला संघ बिलासपुर द्वारा कल प्याऊ घर का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय के पास और महामाया चौक सरकंडा में हुआ। वही चकरभाठा,कोटा, मस्तूरी, तखतपुर ब्लाक में भी प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। 9 अप्रैल से शुरू प्याऊ घर का संचालन जिला संघ के स्काउट्स, गाइड्स,रोवर,रेंजर और पदाधिकारी गण करेंगे, प्याऊ घर एक माह तक संचालित होगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू, बिल्हा ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव, प्याऊ घर में सहयोग देने वाले अरपा रेडियों की डायरेक्टर श्रीमती संज्ञा टंडन, वनवासी सेवा समिति के संपर्क प्रमुख राजीव ध्रुव, राज्य संगठन आयुक्त सी एल चंद्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त भूपेंद्र शर्मा, doc स्काउट विजय यादव, संयुक्त सचिव लता यादव ,doc गाइड बीना यादव,dtc माधुरी यादव, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, dtc स्काउट चितरंजन राठौर , संतोष तंबोली, बांके बिहारी दुबे, लक्ष्मण रजक, भोसले, रोवर लीडर महेंद्र बाबू टंडन ,शशांक विश्वकर्मा, सूर्यकांत खूंटे, निखिल सिंह, स्काउट मास्टर शिवकुमार साहू गाइडर पुष्पा शर्मा, किरण बाला पांडे, भारती दुबे ,अराधना लिंकन रत्ना दास रश्मि तिवारी लक्ष्मी बृजवासी अर्पणा सारखेल, पूनम सिंह, सहना सिंघा, निधि कश्यप, कौशल्या साहू,पार्वती कौशिक, पूर्णिमा पांडे सहित स्काउट गाइड,रोवर रेंजर आदि उपस्थित रहे।