भीषण गर्मी में गौमाता के लिए पानी पात्र, चिड़िया पात्र और घड़े का वितरण का कार्य बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौसेवकों द्वारा किया गया

खासखबर बिलासपुर / प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी में गौमाता के लिए पानी पात्र, चिड़िया पात्र और घड़े का वितरण का कार्य बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौसेवकों द्वारा किया गया। जिसमें गोवंशों के लिए 200 पानी की टंकी 50 घड़ा 300 सिकोरा का वितरण किया गया ।।

बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा गोवंशों एवं अन्य जीव जंतुओं के लिए पानी के पत्र बांटे गए जिसमें 50 घड़ा 300 सिकोरा और 200 पानी की टंकी वितरण की हरी झंडी शहर विधायक अमर अग्रवाल ने दिखा करके गाड़ी के रवांगी की एवं सुशांत शुक्ला जी भी उपस्थित रहे इस अवसर पर श्री अमर अग्रवाल जी ने कहा कि युवाओं का यह कार्य बहुत ही उत्कृष्ट है इस पर लोगों को आगे आकर के कार्य करने की आवश्यकता है लोग गौ रक्षा गौ सेवा से जुड़े एवं सुशांत शुक्ला जी ने कहा कि गौवन्शो के पानी पात्र रखना सभी को चाहिए।


इस अवसर पर बजरंग अग्रवाल विपुल शर्मा गोपाल कृष्ण रामानुज दास,शत्रुघन यादव शुभम शुक्ला आशीष दुबे साहिल सोनी बाबू भाई मनीष आकाश आशीष यादव, नीरज, विकास पायल लाटा चंचल सलूजा राkहुल शर्मा, शिवांश पांडेय, आशीष त्रिपाठी, विशु साहु रवि ताम्रकार सौरभ पांडेय, हरी ओम साहू चेतन साहू, नरेंद्र यादव, देवेश मिश्रा, गोपाल मजूमदार, अनमोल खत्री, आदि गौ सेवक की उपस्थिति रही ।।

