Blog

मंगला धुरीपारा नदी किनारे लगा था जुआरियो का फड़….जुआरियो को पकड़ने पुलिस बल के साथ गई थी SDRF की टीम….सिर्फ 8 जुआरी गिरफ्तार…

जुआड़ियों के कब्जे से कुल रकम 15500 रुपए व 52 पत्ती तास एक बोरा फट्टी मोमबत्ती किया गया जप्त।

खासखबर बिलासपुर/
पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में जुआ सट्टा एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रशिक्षु डीएसपी गौरव ठाकुर एवं निरीक्षक प्रदीप आर्य को सूचना मिला की मंगला धुरीपारा नदी किनारे कुछ जुआडियां रुपए पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं की सूचना की तस्दीक एवम कार्यवाही हेतु थाना स्टाफ के साथ पर एसडीआरएफ की टीम गठित कर दिनांक 31/01/2024 को प्राप्त मुखबीर सूचना के धुरीपारा मंगला नदी किनारे आम जगह पर पहुंचकर जुआ रेड की कार्यवाही किया जहां कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये व मौके पर 8 जुआरी मिले

क्रमश: 01. महादेव पटेल पिता डेरिहा पटेल के फड से 1000 रूपया पास 200 रूपया, 02. संतोष कुमार पिता तिरिथ राम के फड से 800 रूपया पास से 300 रूपये, 03. इकबाल अली पिता सब्बीर अली के फड से 1100 रूपया पास से 400 रूपया 04. सूरज पटेल पिता परसराम पटेल के फड से 700 रूपया पास से 400 रूपया, 05. राजकुमार पिता तिज्जू कश्यप के फड से 1500 रूपया पास से 300 रूपया, 06. रघुबीर पटेल पिता बहोरन पटेल के फड से 1200 रूपया पास से 200 रूपया, 07. राकेश पटेल पिता गोकूल पटेल के फड से 2000 रूपया पास से 400 रूपया, 08. पवन मनवानी पिता जगदीश मनवानी के पास से 4000 रूपया पास से 1000 रूपया सहित जुआ खेलते हुए रंग हाथों पकडा गया जिनके कुल फड से 12300 रूपये एवं कुल पास से 3200 रूपये कुल जुमला रकम 15,500 रूपये व 52 पत्ती तास, एक बोरा फट्टी, मोमबत्ती बरामद होने पर समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *