Blog
मतदाताओं को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक…प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पाम्पलेट वितरण कर 100 प्रतिशत मतदान का हो रहा प्रचार-प्रसार…
खासखबर बिलासपुर / लोकसभा निवार्चन 2024 अंतर्गत नगर निगम सीमाक्षेत्र में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पाम्पलेट वितरण कर 100 प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है,
जिसके तहत आज दिनांक 15.04.2024 को जोन क्र. 03, के वार्ड नं. 15, 16, एवं 17 में शासकीय बालक जनपद प्रा.शाला भवन, कोल इंडिया कार्यालय, भवन, श्री गुरू तेगबहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, शासकीय प्राथमिक शाला भवन कुदुदण्ड, केन मेमोरियल क्रिश्चन इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन एवं अन्य मतदान क्षेत्र में स्वीप रथ भेजा गया।