Blog
मतदान संकल्प के माध्यम से मतदाताओ को किया गया जागरूकता

खासखबर बिलासपुर / स्वीप स्व्च्छता के तहत् मंगलवार को जनपद पंचायत-तखतपुर के ग्राम पंचायत सोनबंधा, निरतू, हांफा, चितावर, राजपुर, देवरीखुर्द, तुरकाडीह, बेलसरा, काठाकोनी, गनियारी, बेलपान, विजयपुर, पडरिया, खपरी, बोड़सरा में सार्वजनिक स्थानों, मंदिर प्रांगण में साफ सफाई रंगोली एवं मतदान संकल्प के माध्यम से मतदाता जागरूकता किया गया…

