महंगाई भत्ता व अन्य मांग के लिए 23 फरवरी को जिला व ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /
प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी अधिकारियों के लंबित महंगाई भत्ता व अन्य मांगों को लेकर रायपुर में बैठक आयोजित की गई थी जिसमे 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में आंदोलन का आगाज कर दिया गया है। इस संबंध में सुनील यादव प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रांतीय निकाय के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा यदि शासन स्तर पर कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय नही लिया जाता है तो कर्मचारी वर्ग मजबूरी में चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नए शासन के कार्यकाल के यह प्रथम आंदोलन है महंगाई भत्ता जारी करने हेतु चुनाव समय मे चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद भी अब तक नही दिए जाने से कर्मचारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
इस हेतु हमारी कर्मचारी साथियों से अपील है कि …….
*क्रांतिकारी साथियों ,*
*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्णय अनुसार महंगाई भत्ता व अन्य मांग के लिए मोदी की गारंटी का अमल करने, 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को भोजन अवकाश में दोपहर 1:30 बजे जिला/ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन जिला कलेक्टर/एसडीएम को सौंपा जाना है ।
अतः समस्त साथियों से अनुरोध है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला/ब्लॉक/तहसील संयोजक से संपर्क स्थापित कर इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने सहयोग प्रदान करें।