Blog

महामाया मंदिर पहुंचकर मार्ग में अतिक्रमण धारियों का कब्जा, दर्शानार्थियों को रहीं परेशानी, रतनपुर के मुख्य मार्गों पर कब्जाधारियों का होड़

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

खासखबर बिलासपुर / रतनपुर महामाया चौक से लेकर महामाया धर्मशाला तक की दोनों साइड की दुकानदारों की मनमानी का खामियाजा दर्शनार्थियो को भुगतना पड़ रहा है सभी दुकानदार अपनी दुकान से 5-10 फीट आगे अपनी सामान रोड पर लगा रहे हैं जिसके वजह से कल एक ठेला और बाइक वाले का भिड़ंत हो गया और एक दर्शनार्थी को मामुली चोटे आई, ऐसी छोटी-मोटी दुर्घटनाएं इस रोड पर रोज हो रही है, लेकिन मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है इन दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं होने की वजह से इनके हौसले बुलंद है और महामाया रोड पर दुकानदारों के समान के साथ-साथ ठेले वालों का भी जमावड़ा बीच रोड पर देखने को मिलता है जिसकी वजह से दर्शनार्थियों को भी दर्शन करने जाने में परेशानियां हो रही है इस रोड पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं फिर भी महामाया मंदिर ट्रस्ट कार्यवाही नहीं कर रही और यही हाल रतनपुर भीम चौक का भी है जहां पर दुकानदारों के द्वारा बेजा कब्जा कर सामान बाहर निकलने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है रतनपुर के सभी मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे बेजा कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों की होड सी लगी हुई है मंडी के किनारे रतनपुर कोरबा मेंन रोड में तालाब के किनारे अवैध कब्जा कर दुकानें बनाई जा रही है, वही रतनपुर बेलगहना रोड पर भी रोड के किनारे बेखौफ होकर कब्जाधारी कब्जा कर दुकान और मकान बना रहे हैं इस ओर ना कोई जनप्रतिनिधि और ना ही स्थानीय प्रशासन ध्यान दे पा रहा है
अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से कब जागती है और रतनपुर की व्यस्त मार्गो पर होने वाले अतिक्रमण धारी के ऊपर कार्यवाही करती है या यूं ही राहगीर दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *