एक दर्जन से अधिक विभागों को ऑनलाइन आरटीआई लागू करने जारी किया आदेश

अपर कलेक्टर से प्रार्थी अक्षत सिंह ने की थी मामले की शिकायत
बिलासपुर । बिलासपुर जिले के अपर कलेक्टर ने एक दर्जन से अधिक विभागों को आरटीआई का ऑनलाइन पंजीयन /ऑनबोर्डिग़ करने हेतु आदेश जारी किया है, बता दें कि बिलासपुर जिले के कलेक्टर कार्यालय से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां आवेदक अक्षत सिंह ठाकुर की शिकायत पर अपर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया है बताते चले कि आवेदक ने बिलासपुर कलेक्टर कार्यालय को यह जानकारी दी कि लगभग एक दर्जन से भी अधिक विभागों में अभी भी आरटीआई में ऑनलाइन के माध्यम से नहीं लिया जा रहा है, ऑनलाइन जन सूचना अधिकारी की आई डी नहीं बनाई गई हैं जो कि शासन निर्देशों के विपरीत हैं, चुकी राज्य सरकार ने आरटीआई ऑनलाइन लागू करने हेतु बकायदा प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें हर विभागों को ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु आदेश जारी किया गया था जिसका पालन बिलासपुर जिले में कई विभागों द्वारा नहीं किया जा रहा है जो कि शासन निर्देशों की अवहेलना हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर आरटीआई ऑनलाइन पंजीयन/ ऑनबोर्डिग़ करने हेतु पत्र जारी किया गया है।

इन विभागों में आरटीआई ऑनलाइन पंजीयन/ऑनबोर्डिग़ करने के लिए पत्र हुआ जारी
बिलासपुर जिले के शिक्षा विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, मछली पालन विभाग, पशुपालन विभाग, कार्यपालन अभियंता क्रेडा उर्जा विभाग, कृषि उपज मंडी समिति तोरवा व कृषि उपज मंडी बोर्ड तिफरा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सीएमएचओ कार्यालय बिलासपुर, खनिज विभाग, एसीबी बिलासपुर,मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग में आनलाईन सूचना का अधिकार लागू करने का आदेश जारी किया है।
वर्जन
समय पर जानकारी नहीं देना और बार बार बुलाया जाता था। इसके बाद किसी न किसी तरह का बहाना बनाकर आरटीआई की जानकारी देने में आनाकानी करते थे जिसके कारण शिकायत किया गया था।
अक्षत सिंह
आरटीआई एक्टिविस्ट