मिड टाउन होटल में घुसकर बाउंसर कर रहे थे कमरे को ताला बंद….कमरे में रुके लोगो को भगा कर की बदतमीजी….पैसा लेकर बाउंसर कर रहे है गुंडागर्दी…..

जबरदस्ती ताला लगाने वाले बाउंसरों को खदेड़ा सिविल लाइन पुलिस ने
बिलासपुर। होटल मिड टाउन में अचानक बाउंसरों ने दबिश देकर कमरे में रहने वाले गेस्ट को भगाकर ताला लगाने की कोशिश की।मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने बाउंसरों को खदेड़ा और चेतावनी दी।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,पुराने बस स्टैंड रोड पर होटल मिड टाउन है।जिसके मालिक गोंडपारा निवासी रामायण शर्मा
है।होटल काफी दिनों से खाली होने के कारण फजलबाड़ा जीवासी अनुराग ने फरवरी 2024 में किराए के लिया और एग्रीमेंट हुआ कि हर साल 5 प्रतिशत किराया बढ़ाया जाएगा।जिसे देखते हुए किरायेदार अनुराग ने भी हामी भर दी।और होटल में 40 लाख से ज्यादा खर्च करके होटल को नया जैसे बना दिया।जिसके कर्म होटल अच्छा चलने लगा।फरवरी 2025 में अनुराग का एग्रीमेंट खत्म हुआ तो मालिक ने सीधे होटल खाली करने की धमकी दी और बोले कि ड़बल
किराया लगेगा।इसके साथ ही होटल लगाया हुआ पैसा वापस नहीं होगा।जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा।और मामला थाना तक पहुंचा उसके बाद कोर्ट पहुंच गया।

उसके बाद भी होटल मालिक ने अपनी गुंडागर्दी नहीं छोड़ा।बल्कि खुद होटल को खाली करवाने के लिए
रविवार की शाम बाउंसरों को भेजा।तब तक होटल के किराएदार भी पहुंच गए जिन्होने बाउंसरों को बोला कि क्यों आए हो हमारा मामला तो कोर्ट में लंबित है।लेकिन बाउंसरों ने एक नहीं सुनी बल्कि होटल के।कमरे में रहने वालो को भगाया और कमरे को खाली करवाकर ताला लगाना शुरू कर दिया।जिसके कारण अनुराग ने सिविल लाइन पुलिस की मदद ली।मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाउंसर भाग गए और घटना की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई।
*बाउंसर दे रहे है धमकी*
पीड़ित अनुराग ने सिविल लाइन पुलिस को बताया कि होटल पहुंचे बाउंसरों ने धमकी देना शुरू कर दिया है।
होटल खाली करने और मालिक से समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है।खाली नही करने पर जान से मारने की धमकी देते है।
जबकि हमने होटल मालिक को कहा है कि होटल के लगने वाला पैसा वापस कर दीजिए,उसके बाद हम होटल को छोड़ देंगे।
लेकिन होटल मालिक रामायण शर्मा और उसका बेटा राजकमल बेवजह गुंडे और बाउंसर भेजकर खाली करवाने की धमकी देता है।
*भाजपा नेताओं से बैठक हो चुकी है*
अनुराग ने बताया कि इसके लिए होटल के मालिक के माध्यम से भाजपा के नेताओं ने बीच में बैठक की थी जिसमें सहमति नहीं बनी।इसके बाद भी किसी न किसी बहाने होटल मालिक प्रताड़ित करके धमकी देने की कोशिश करते है।
वर्जन
होटल कें कमरे को
जबरदस्ती ताला लगाकर बंद करने की कोशिश करने वाले बाउंसरों को भगाया गया है।जिनकी शिकायत हुई हैं जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
एसआर साहू
टीआई सिविल लाइन थाना