मुख्यमंत्री जी बिलासपुर में पीलिया,डायरिया और भीषण बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहा है— शैलेश पांडेय…
नगर विधायक फेस टू फेस लाइव न करके एसी चैम्बर में फेस बुक लाइव कर रहे है— शैलेश पांडेय
बिलासपुर / बिलासपुर में पिछले कई महीनों से पीलिया और डायरिया फैला हुआ है बिलासपुर की जनता और बच्चे इसका शिकार हुए है और स्वास्थ्य ख़राब हुआ है लेकिन निगम केवल पानी कि का प्रमाण पत्र देकर मुक्त हो जाता है पानी की समस्या और नाली से पाइप लाइन जाती इसका ध्यान न निगम को है और न ही विधायक को है।
शहर में दिन भर में बीसों बार लाइट जा रही है लोग गर्मी से परेशान और बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण शहर में अंधेरा छाया रहता है और दिन में भी लाइट कई बार जा रही है जिसका ध्यान शासन और प्रशासन को नहीं है।बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी सरकार बिलासपुर को नहीं दे पा रही है और चुनाव की बयान बाज़ी में नेता मस्त है।
अपने आप को मुख्यमंत्री स्तर का नेता मानने वाले नगर विधायक को जनता से रूबरू होना चाहिए तो नेता जी एसी चैम्बर में बैठ कर जनता से फेस बुक लाइव करते है क्योंकि वो जनता की तकलीफ़ नहीं समझते है और जनता से सरोकार भी नहीं रखते है।फेस बुक लाइव से फ़ॉर्मलिटी करने वाले नगर विधायक जनता की परेशानी दूर नहीं कर सकते है।