Blog
मुठभेड़ में कम से कम 5 माओवादी के मारे जाने व अनेक माओवादियो के घायल होने की खबर..आर्म्स-एम्युनेशन भी बरामद की भी खबर….
नारायणपुर/ दिनांक 30.06.2024 से जिला नारायणपुर अन्तर्गत माड़ के कोहकमेट थाना के क्षेत्र में जारी है संयुक्त अंतर्जिला नक्सल विरोधी अभियान। अब तक मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कम से कम 5 माओवादी के मारे जाने व अनेक माओवादियो के घायल होने & माओवादियो के डेरे से बड़ी मात्रा में आर्म्स-एम्युनेशन भी बरामद की प्रबल संभावना बताया जा रहा है। अन्तर्जिला संयुक्त अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी का बल है शामिल।
सभी जवान सुरक्षित है। सर्च अभियान जारी है।
विस्तृत रिपोर्ट पृथक से किया जावेगा जारी।
नारायणपुर एसपी ने की घटना की पुष्टि