Blog
मेयर रामशरण यादव सदस्यता से हुए निलंबित….पार्टी नेताओ के खिलाफ़ बोलने पर हुई कार्रवाई..वायरल ऑडियो में कही थी टिकट लेन देन की बात…मचा हड़कंप….
खासखबर छत्तीसगढ़/प्रदेश कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है….दरसल बिलासपुर मेयर रामशरण यादव की सदस्यता निलंबित..पार्टी नेताओ के खिलाफ़ बोलने पर कार्रवाई..वायरल ऑडियो में कही थी टिकट लेन देन की बात..ऑडियो के दौरान प्रदेश प्रभारी के खिलाफ़ की थी बयानबाजी..सन्तोष जनक जवाब नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की कर्रवाई..रामशरण यादव को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता..