Blog

मोबाईल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

देवरी _दिनांक 14.06.24 को फरियादी धर्मेन्द्र पिता कोमल प्रसाद साहू 33 साल नि. अम्बेडकर वार्ड देवरी द्वारा अज्ञात चोर द्वारा दुकान की प्लाई एंव चद्दर तोडकर वीवो, ओप्पो, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल कीमती 80 हजार रुपये के चोरी कर ले जाने की रिर्पोट पर थाना देवरी में अपराध क. 305/24 धारा 457,380 ताहि. का अपराध पंजीवद्ध किया गया था। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शशिकांत सरयाम अनुभाग देवरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु ठीम गठित आरोपियों की पता तलाश की गई एंव साईबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी कमलेश लोधी पिता रगराज लोधी उम्र 25 साल नि. चतुर्भटा थाना सुरखी जिला सागर से पूछतांछ की गई जिसने दुकान पर जाकर मोबाईल चोरी करने का प्लान बनाया और बस स्टेण्ड से एक आरी और पेंचकस खरीदकर दूकान की चद्दर काटकर व चेहरा को ढककर मोबाईल की दुकान के अन्दर घुसकर वीवो, ओप्पो, सेमसंग, वन प्लस एंव रेडमी कम्पनी के मोबाईल सहित कुल 18 मोबाईल चोरी करना बताया, कुछ मोबाईल वंही पर गिरना और 11 मोबाईल लेकर एकांत में मिट्टी के नीचे छुपा कर रख देना बताया आरोपी को आज दिनांक 24.07.24 को सायवर सेल की सहयता से पकडकर 11 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संधीर चौधरी, उनि. निशांत भगत, उनि. अनिल कुजूर, आर. राजीव, वीरेन्द्र, मुकेश, आशीष, मनीष, सायवर सेल प्र.आर. अमर तिवारी, प्र. आर. सौरभ रैकवार सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *