Blog

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के वरीयता सूची तैयार करने में अनियमितता बरतने वाले बीईओ को किया गया निलंबित

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले बीईओ को संभागायुक्त सुनील जैन ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के प्रतिवेदन के बाद निलंबित कर दिया है।

बिलासपुर। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में वरीयता सूची में लापरवाही बरतने वाले बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांजगीर कलेक्टर के प्रतिवेदन के बाद आयुक्त बिलासपुर संभाग सुनील जैन ने कार्यवाही की है। बता दे युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने पर पूर्व में दुर्ग संभाग के कमिश्नर ने भी दुर्ग ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया था।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को युक्तियुक्तकरण की भीम के लिए दिशा निर्देश एवं कार्यवाही का विवरण शासन से जारी किया गया था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चंपा द्वारा कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा को प्रतिवेदित किया गया है कि एमडी दिवान विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा द्वारा विकासखंड बम्हनीडीह में पदस्थ अतिशेष शिक्षकों का चिन्हांकन कर वरीयता सूची प्राप्त की गई है। उक्त वरीयता सूची का परीक्षण करवाया गया,जिसमें यह स्पष्ट है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह द्वारा वरीयता सूची तैयार करने में लापरवाही और अनियमितता बरती गई है। जिसको काउंसलिंग के पूर्व सुधार कर काउंसलिंग की प्रकिया पूरी करवाई गई। कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा ने अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 03 के निहित प्रावधानों का उल्लंघन है। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर एमडी दीवान को संभाग आयुक्त सुनील जैन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक,स्कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर संभाग नियत किया गया है।

बता दे इससे पहले भी दुर्ग संभाग में खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी पत्नी को युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से बचाने के लिए कला संकाय की शिक्षिका की जगह गणित की शिक्षिका होना बता दिया था। जहां से पुष्टि होने पर दुर्ग संभाग कमिश्नर ने उन्हें निलंबित कर दिया था। अब बिलासपुर संभाग में भी निलंबन की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *