Blog

रजनी ऋषि के निवास में सुहागिनों की ने की करवा चौथ पर पूजा

पति की दीर्घायु कामना के लिए महिलाओं ने उपवास रखा है रात में चांद देखने के बाद सुहागिनों ने व्रत तोड़ा

बिलासपुर। करवा चौथ पर आज श्रीमती रजनी ऋषि गुलशन ऋषि के निवास में करवा चौथ का सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु कामना के लिए पूजा अर्चना की। रजनी ऋषि के द्वारा पिछले 25 सालों से करवा चौथ पर पूजन का आयोजन किया जाता है जिसमें शहर की सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार करकेइस पूजा कार्यक्रम में यहां शामिल होती हैं आज रजनी ऋषि के निवास में सुहागिन महिलाएं, नेहा ऋषि, योगिता,मानसी मलिक, सुनीता चावला ,प , रिचा चावला, रेनी अग्रवाल, शिल्पा शाह, वाणी बजाज, रूही बजाज, आकांक्षा जाजोदिया, वेदिका मंगवानी, सिमरन अग्रवाल, के अलावा सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने यहां पति की दिखाई कामना के लिए पूजा अर्चना की। नेहा ऋषि का कामना है कि करवा चौथ के दिन हम लोग अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखते हैं। और हर साल उनके निवासमें करवा माता की पूजा की जाती है।

पूजा अर्चना के दौरान करवा चौथ पर वीरू माता की कथा सुनाई गई । पौराणिक कथा के अनुसार करवा चौथ के दिन जिसमें वीरो माता अपने भाइयों की बहुत लाडली बहन रहती है। उनके भाई जो हैएक अक्ष बनाकर वह चांद का झूठा अक्ष बनाकर अपनी बहन से करवा की पूजा करवा देते हैं। उनके भाइयों के द्वारा एक झूठा चांद का अक्ष बनाकर बहन से पूजा करवा दी जाती है जिसके कारण करवा चौथ पर विधि विधान सेपूजा का नियम टूट जाता है। करवा चौथ के दिन जो पूजन नहीं होना चाहिए वह काम वीरों के द्वारा करवाया ,जिसमें करवा माता नाराज हो गई और वीरों के पति मरणासन्न स्थिति में आ जाती हैं। जिसमें करवा माता की अपमान के बाद वीरो माता उसका साल भर प्रायश्चित करती है जिसमें वीरों के पति के शरीर में सुई चुभ जाती है जिसमें वह एक एक सुई निकलते हुए और अपने पति को मौत के मुंह से वापस लाने में सफल होती है। करवा चौथ के दिन सभी सुहागन निर्जला उपवास रखती हैं और रात को और सुबह 4:00 बजे सास के द्वारा दी गई सरगी ग्रहण करती हैं। शाम के चांद निकलने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर उपवास को तोड़ती हैं। आज गुलशन ऋषि के निवास में मानसी मलिक ने करवा माता की कथा सुनाई जिसमें सबसे अधिक महिलाओं ने यहां विधि विधान से पूजा अर्चना की और चलनी से चांद देखने के बाद अपना निर्जला उपवास तोड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *