रतनपुर ट्रैफिक व्यवस्था में हो रहा सुधार लोगों में दिख रहा प्रशिक्षु आईपीएस के समझाइश का नतीजा

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
खासखबर बिलासपुर / रतनपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस के द्वारा प्रतिदिन पैदल मार्च कर लोगों को समझाइश दी जा रही है वहीं व्यापारियों से भी निवेदन किया गया है की अनावश्यक दुकान के सामने अतिक्रमण न करें जिसके लिए भी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के द्वारा निवेदन के साथ समझाइश दिया गया है और कहां गया है कि पुलिस का सहयोग करें जिससे रतनपुर की यातायात सुचारू रूप से चल सके….


रतनपुर थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार ने जवानों के साथ पैदल गश्त किया। जो कि थाना रतनपुर से पैदल मार्च करते हुए भीम चौक, बड़ी बाजार, नूतन चौक, हाई स्कूल चौक, पुराना बस स्टैंड, महामाया चौक होते हुए महामाया मंदिर मार्ग के व्यापारियों को समझाइए दी गई और कहा गया कि दुकाने 10:00 बजे रात्रि तक बंद करें व अपने दुकान के सामने अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ा ना करें और सामान को बाहर निकाल कर अतिक्रमण भी ना करें
नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी
