Blog

रतनपुर नगर पालिका कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप

अनुमति दिलाने वसूल लिए लाखों रुपए

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

बिलासपुर।नगर पालिका रतनपुर में भवन निर्माण अनुमति के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित लव जायसवाल, निवासी बेलतरा ने रतनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि नगर पालिका कर्मचारी पप्पु निर्मलकर ने उनसे चार लाख रुपये के लगभग की राशि यह कहकर वसूली कि वह नगर पालिका से निर्माण अनुमति की सभी प्रक्रिया पूरी करवा देगा। शिकायत के अनुसार, 4 दिसंबर 2024 को आवेदन देने के बाद आरोपी कर्मचारी ने पीड़ित से कहा कि उसे अलग-अलग रसीदों में लगभग 4 लाख का भुगतान करना होगा। इसी आधार पर 13 दिसंबर को 1.50 लाख नगद भुगतान किया गया, जिसमें शीतल जायसवाल गवाह था। इसके बाद 19 दिसंबर को 2.10 लाख की दूसरी किस्त कार्तिक पारकर के माध्यम से नगर पालिका कार्यालय में दी गई। तीसरी बार 29 मार्च 2025 को 22 हजार फोनपे के माध्यम से दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि पप्पु निर्मलकर ने रसीद देने का झांसा देकर लगातार समय टालता रहा और चुनाव का हवाला देता रहा। जब पीड़ित ने नगर पालिका में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि किसी भी भुगतान की कोई रसीद या रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। अब कर्मचारी फोन उठाना भी बंद कर चुका है। इस धोखाधड़ी से क्षुब्ध होकर लव जायसवाल ने रतनपुर थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *