Blog

रथ मेला में खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 4 व्यक्तियों को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों से नगदी रकम और मोबाइल जप्त…..

पूंजीपथरा पुलिस ने स्टाइगर गोटी पर जुआ खेलाने वाले 02 व्यक्तियों पर की कार्रवाई…..

 रायगढ़ ।  दिनांक 16.07.2024 को थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेंगारी में रथ मेला का आयोजन किया गया था । शांति व्यवस्था के लिये थाना घरघोड़ा की पेट्रोलिंग भ्रमण पर थी । इसी दरम्यान पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबीर से रथ मेले में कुछ व्यक्तियों द्वारा खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने की सूचना दी गई । तत्काल घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा मेले में जुआ खेलाने वालों की घेराबंदी किया गया, मौके पर जुआ खेलने वाले भागे, पुलिस ने खुडखुडिया पट्टी पर जुआ खेलाने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे खुडखुडिया जुआ सामाग्री- खुडखुडिया पट्टी, बांस के टोकरी, गोटी और जुआ रकम ₹1560 एवं 02 मोबाइल की जप्ती की गई है । गिरफ्तार आरोपी- (1) खगेश्वर पटैल पिता छबीलाल पटैल उम्र 32 वर्ष (2) सरोज यादव पिता मसत राम यादव उम्र 35 वर्ष (3) चैतन पटैल पिता कुमार पटैल उम्र 24 वर्ष सभी ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा (4) श्रवण विशाल पिता हेमलाल विशाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डहोली थाना लुण्डा जिला सरगुजा हामु ग्राम भेंगारी, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है । 

     वहीं कल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा गेरवानी बस स्टैण्ड  सार्वजनिक स्थल में स्टाईगर गोटी से जुआ खेला रहे जेलपारा रायगढ़ के अकबर खान पिता बफाती खान उम्र 30 वर्ष और राकेश लहरे पिता  स्व मोतीराम लहरे  उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया जिनके पास जुमला ₹1000 और स्टाईगर गोटी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *