राजस्व मंत्री के साथ हुई बैठक…..पटवारियों की विभिन्न मांगो पर हुई गंभीरता से बातचीत….आख़िरकार निकला रास्ता…हड़ताल पर विराम….काम पर लौटे पटवारी….

रायपुर /बिलासपुर / 17 जुलाई को राजस्व पटवारी संघ के आप सभी जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई और मांग पूरी होते तक हड़ताल को निरंतर जारी रखने संबंधी हमारे निर्णय को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया और अचानक सुबह राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के यहां से प्रतिनिधि मंडल सहित वार्ता करने की सूचना भेजी…..जिस पर दोपहर बारह बजे से लगभग डेढ़ घंटा चले बैठक में राजस्व मंत्री जी ने सभी मांगों को पूरा करने की सहमति दी….

.आगामी तीन माह में संसाधन भत्ता 1500 देने , अक्तूबर के बजट में संसाधन कम्प्यूटर/लैपटॉप/टैब को शामिल करने , जल्द ही पटवारी कार्यालय भवन बनाने बजट में लाने , वरिष्ठता पर पदोन्नति 45%–45 % की फाइल जल्द चलाने , छोटी छोटी ऑनलाइन की त्रुटियों पर कार्यवाही नही करने कलेक्टर को निर्देश जारी करने , नक्सली जोखिम भत्ता देने अक्टूबर बजट पर, भुइयां पर प्रत्येक माह पटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक करने , 2400 वाले विसंगति के लिए संबंधित विभाग को जल्द ही पत्राचार करने आदि पर सहमति दी है ,

साथ ही सारंगढ़ के विषय पर स्वयं रुचि लेकर जल्द ठीक करने आदि मांगों पर सहमति देने के बाद ही हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया गया । राजस्व मंत्री के निवास पर हुई बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा , राजस्व सचिव अविनाश चंपावत , उपायुक्त मधु हर्ष उपस्थित थे ,हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में निहित करने का अनुमोदन भी राजस्व मंत्री ने तत्काल स्पॉट पर ही कर दिया है ।

इस तरह पुख्ता सहमती के बाद ही हड़ताल स्थगित करने का निर्णय किया है ।….मंत्री के इस बैठक के बाद प्रदेश भर के हड़ताल करने वाले पटवारी अब वापस काम पर लौट गए है…
