Blog

रामचन्द्र कह गये सिया से,एसा कलियुग आएगा !!! ब्रेक!!! रेत से बरसेगा सोना और बीजेपी सायं सायं खाएगा— शैलेश

माफिया राज पर लगाम लगाने में असफल है।

बिलासपुर / जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे हर वस्तु की कालाबाज़ारी बढ़ गई है,चाहे वो सब्ज़ियाँ हो,अनाज हो,फल हो या फिर खाद्य तेल हो,सभी आवश्यक वस्तुएँ महँगी हो गई है तो फिर रेत माफिया क्यों रेत सस्ती करने लगे वो तो सोने के दाम में बेचरहे है।हक़ीक़त यही है कि हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही है और जनता परेशान है वैसे बीजेपी की सरकार में जनता की कोई नहीं सुन रहा है बिलासपुर में विकास के नाम पर ग़रीबों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है और बड़ी बड़ी बातें की जा रही है बीजेपी केवल हवा हवा में सुशासन दिखा रही है वास्तव में कहीं भी कोई सुशासन नहीं है।

बीजेपी की पुरानी आदत है सत्ता पाने के लिए बड़े बड़े नारे देती आयी है जैसे अच्छे दिन आयेंगे,बहुत हो गई महंगाई की मार,अबकी बार डैश डैश सरकार,इस बार मोदी की गारंटी लेकर आ गये,वास्तव में बीजेपी केवल सत्ता पाने के लिए ये सब करती है ताकी जनता इनकी बात में फँस जाये। प्रदेश की भोली जनता ने इनपर विश्वास किया और आज प्रदेश और देश का ये हाल है।

ग़रीब आदमी अपना घर कैसे बनाएँगे और अन्य विकास के कार्य कैसे होंगे यदि माफिया राज पर लगाम नहीं लगाया गया।रेत माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय है और शासन के घुटने टिकवा दिये है और कमीशन खोरी का खेल बढ़ गया है इसलिए मनमानी हो रही है।सरकार को लगाम लगानी चाहिए माफिया राज बंद करना चाहिए और जनता की भलाई सोंचनी चाहिए लेकिन दस साल से तो हम सभी देख ही रहे है क्या हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *