Blog

राम आएंगे,आएंगे राम …..गीत पर गूँजी तालियाँ…सत्यम निकेतन ने किया रंगारंग प्रस्तुती


खासखबर बिलासपुर / उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर इन दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रम के रस में पूर्णतः डूबा हुआ है। वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव के तहत आज सत्यम निकेतन ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसमें एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। विदित हो कि सांस्कृतिक महोत्सव के आज दूसरे दिवस का कार्यक्रम संयोजक डॉ.ए.के.पोद्दार तथा सह प्रभारी डॉ. अजीता मिश्रा के निर्देशन तथा निकेतन प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रीमा शर्मा, डॉ संजय आयदे, श्रीमती नीला चौधरी, अभिषेक शर्मा, एवं श्रीमती संतोषी फर्वी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेश एवं कृष्ण वंदना से किया गया।इस कड़ी में अभिषेक, विनय एवं साथी द्वारा प्रस्तुत गोड़ी नृत्य में दर्शक दीर्घा थिरक उठे। वहीं मेघा सोनटेके एवं साथी द्वारा प्रस्तुत गीत राम आएंगे ने खूब समा बांधा। वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत मार्मिक लघु नाटक शहिद भगत सिंह ने श्रोताओं के दिल को छुआ। तो रिमिक्स डांस में विमला शम्मी एवं साथी ने माहौल को रंगारंग बना दिया। वहीं अर्चना पाण्डेय, मीली, ज्योत्सना एवं साथी द्वारा प्रस्तुत सासु पनिया कैसे जाऊँ को दर्शकों ने खूब सराहा तो नुक्कड़ नाटक हिन्दी बीमार ने दर्शकों को अपनी संस्कृति के संबंध में सोचने पर मज़बूर कर दिया तो छोटा परिवार सुखी परिवार नामक नाटक में संजय कुमार एवं साथियों ने दर्शकों को खूब हंँसाया और तालियां बटोरी।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेघा सोनटेके, श्रिया दुबे अभिषेक, विनय, जीत, कमलेश, दिग्विजय, अमरकांत हिमांशु, शिवकुमार, मनीष, जयबहादुर, संजय कुमार, साहिल, शिव, अमरकांत,हिमांशु, शम्मी, देवकिरण, मीरा, दुर्गा, मीली, ज्योत्सना, अर्चना, गीता, साक्षी, इन्दु, नीलिमा, अकलिमा, किरण, ऋषभ, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार पटेल, नंद कुमारी प्रधान, पुष्पा संतोष सुर्यवंशी, विमला शम्मी, अपर्णा, अभिमन्यु आदि ने शानदार प्रस्तुती दिया।

आज के कार्यक्रम में हारमोनियम वादक हरपाल सिंह ठाकुर तबला वादक कृष्णानंद चौबे एवं दिले राम खरे ने कार्यक्रम में जान फूँक दी। वहीं संस्थान से सेवानिवृत्त आचार्य श्रीमती सुदेशना वर्मा एवं श्रीमती गायत्री तिवारी प्राचार्य सेजेस सरकण्डा द्वारा इस पूरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई गई।

कार्यक्रम में ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था आचार्य दुष्यंत चतुर्वेदी ने की। आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.मनोज सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.रजनी यादव, डॉ.डी.के.जैन, करीम खान, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर, कमल कुमार देवांगन, राघवेन्द्र अधिकारी, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, अभिनव विशेष रूप से मौजूद रहें।


आज के पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *