Blog
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी पर शुभमविहार से शोभायात्रा

विगत पांच वर्षों से शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय के नेतृत्व में शिवमंदिर, शुभमविहार से नवर्ष के बाद रामनवमी पर भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाती हैं। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके ननिहाल में अपूर्व खुशी का वातावरण हैं। और तो और पहली बार राज्य शासन ने रामनवमी को सार्वजनिक सामान्य अवकाश घोषित किया हैं। बुधवार सुबह 7 बजे शिवमंदिर, शुभमविहार से 27 खोली हनुमान मंदिर तक लाल, पीले व गेरुवे भारतीय परिधान में माताएँ-बहने, बच्चें, युवा व जनसामान्य शोभायात्रा निकालने की जोरदार तैयारी कर रहे हैं।