राष्ट्रीय खेल दिवस संपन्न
बिलासपुर / हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पर सुबह 6.00 बजे सीएमडी ग्राउंड में क्रिकेट मैच तथा जेसी स्पोटर्स क्लब में सुबह 9 बजे से बैडमिंटन मैच, टेबल टेनिस मैच, कैरम मैच, शतरंज मैच का आयोजन हुआ। इसमे दूरस्थ रायगढ़, खरसिया, अम्बिकापुर, कोरबा, दर्री, नैला, तरोद, बिल्हा, रतनपुर सहित विविध शाखाओं के स्टॉफ सहित मंडल प्रमुख श्री जगदीश रॉय, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारिक, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, कमल किशोर झा, दीपराज, विवेक शर्मा, सिद्धार्थ शंकर दास, डी पी साहू, प्रीतम सलूजा, गौरव सिंह, ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, गजानन राठौर, एम आर कर्मवीर, ओमी वर्मा, ओमप्रकाश महतो, दीपक साहू, पार्थो घोष, मनोरंजन परीडा, अमित पांडेय, अमन श्रीवास्तव, महेश्वर प्रधान, अशोक साहू, ज्योति प्रकाश, पंकज पांडेय, अमित पांडेय, तन्मय बनर्जी, विवेक कुमार जितेंद्र डड़सेना, अविनाश तिग्गा, श्वेता, साक्षि, अर्चना, अंजना, सोनिया, श्वेता किरण, अंशुमाला, अंकिता शर्मा,पियर्स सारिका, कैमिला, शशांक, सूरज सहित बड़ी सँख्या में स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। इसी श्रृंखला में मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा स्टाफ सदस्यों को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से तथा खेलों के महत्व को बढ़ावा देने हेतु आयोजित विविध प्रतियोगिताओ में विजेता प्रतिस्पर्धियों के विजेताओं के नाम निम्नानुसार हैं।
टेबल टेनिस पुरूष विजेता संजीत महापात्र, उपविजेता श्री प्रसाद चौहान महिला विजेता सुश्री श्वेता बहाडे, उपविजेता श्रीमति अंजना गुप्ता शतरंज पुरूष विजेता प्रकाश सिंह ठाकुर, उपविजेता ओमप्रकाश महतो, महिला विजेता सुश्री अंशुमाला, उपविजेता सुश्री साक्षि तिवारी
कैरम पुरूष विजेता पार्थो घोष एवं अरविंद मिश्रा, उपविजेता तन्मय बैनर्जी एवं भार्गव महिला विजेता श्रीमती अंकिता शर्मा एवं सुश्री अंशुमाला, उपविजेता सुश्री श्वेता किरण गुड़िया एवं कैमिला बैडमिंटन टेनिस पुरूष विजेता पंकज पांडेय एवं अमित पांडेय, उपविजेता गजानन राठौड एवं हरनीत सिंह, महिला
विजेता श्रीमति अंजना गुप्ता
उपविजेता सुश्री पियर्स सारिका, क्रिकेट विजेता रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बिलासपुर, उपविजेता सुपर सर्कल ऑफिस। कार्यक्रम का सफल संचालन ललित अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन गजानन राठौर ने किया।