Blog

राष्ट्रीय जीवनाशी निगरानी प्रणाली (NPSS) का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में किया गया

बिलासपुर / 15 अगस्त 2024 को माननीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा राष्ट्रीय जीवनाशी निगरानी प्रणाली (National Pest Surveillance System –NPSS) का राष्ट्रव्यापी लॉन्च का कृषि विेज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के सभागार में वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। उक्त अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर में कीट-व्याधि प्रबंधन में ICT के अनुप्रयोग पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित बिलासपुर जिले के उप संचालक कृषि पी.डी. हथेश्वर ने कहा कि रासायनिक उत्पादों के प्रयोग को कम करते हुए कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु जैविक विधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने मृदा परीक्षण आधारित संतुलित उर्वरकों के अनुप्रयोग के महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी ने कीट-व्याधि नियंत्रण हेतु समन्वित जीवनाशी प्रबंधन की आवश्यकता के विषय में कृषकों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। पौध रोग विशेषज्ञ श्री जयंत साहू ने कीट-व्याधि प्रबंधन में ICT के अनुप्रयोग एवं राष्ट्रीय जीवनाशी निगरानी प्रणाली (National Pest Surveillance System – NPSS) का कृषि में प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। सहायक संचालक कृषि अनिल कौशिक ने ड्रोन तकनीक के माध्यम से जैवनाशियों के उचित रूप से प्रयोग के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में इंजी. पंकज मिज] कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ ने पौध संरक्षण में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों के उपयोग एवं रखरखाव के विषय पर जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में केन्द्र से सुशीला ओहदार कार्यक्रम सहायक (कम्प्यूटर) ने वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में विशेष योगदान प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *