Blog

रोटरी बिलासपुर क्वींस द्वारा डॉक्टर डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया….

बिलासपुर / रोटरी बिलासपुर क्वींस द्वारा डॉक्टर डे के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी भवन में किया गया ।डॉक्टरस डे, जो हर वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है, हमारे समाज के स्वास्थ्य संरक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।इस रक्तशिविर में रोटरी क्वींस की अध्यक्ष मनीषा जयसवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए। हमारे इस विशाल रक्तशिविर म टीम मानवता और आशयनिष्ठा फ़ाउंडेशन और आशीर्वाद ब्लड सेंटर का सहयोग रहा।इस अवसर पर लगभग ५० से अधिक यूनिट ब्लड एकत्र हुआ।

श्रीमति मनीषा जयसवाल जी द्वारा दिये गये रक्त को ज़रूरत पड़ने पर बिना डोनर के उपलब्ध कराया जायेगा ।इस आयोजन में रोटरी क्वींस की तरफ़ से कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आचल, भावना चोपड़ा,संगीता चोपड़ा ,एकता वीरवनी ,स्वाति श्रीवास्तव,शिल्पी चौधरी,वंदना सिंह,डॉ श्वेता घाटगे,बंटी सैनी,रिंकी गांधी,श्रद्धा खंडूजा,भारती सालूँके,रश्मि पटेरिया ।हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन चंचल सलूजा एवं टीम मानवता और आशयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *