Blog

रोटरी बिलासपुर क्वींस ने प्रोजेक्ट ‘ उत्थान’ का किया लोकार्पण….

बिलासपुर / डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मंजीत सिंह अरोड़ा,अतिरिक्त पुलिस अधीशक उमेश कश्यप मुख्य अतिथि रहे। संजय दुबे, सतीश शाह विशिष्ट अतिथि रहे। मंजीत ने रोटरी के तथ्यों पर रोशनी डालते हुए कहा की रोटरी सदेव समाज कल्याण के लिए आगे रहता है। उमेश कश्यप ने अपने व्याख्या में बताया कि किस तरह रोटरी बिलासपुर क्वींस हमेशा महिलाओ के हित में काम करती है।


इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 जरूरतमंद महिलाओ को फूड कार्ट दिये गये जिसे की वो खुद जीविका कमा कर अपना जीवन सुखमय ज्ञापन कर सके। i अध्यक्ष आँचल अगिचा ने बताया की यह प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को मध्य नजर रखते हुए किया गया है, जिसे की महिलाओ को आगे आकर स्वालमबी बन ने का मौका मिले।


प्रोजेक्ट चेयर पर्सन शिल्पी चौधरी ने कहा कि अब महिलायें सिर्फ़ रसोई तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह अब फुटकार्ट में अपनी कुकिंग कला सें व्यवसाय सुरू कर अपने बच्चो एवं परिवार का भरण पोषण स्वयं कर सकेंगीं |
कार्यकर्म का संचालन रोटेरियन वन्दना सिंह ने किया। कार्यकर्म में रोटेरियन चंचल सलूजा कि विशेष उपस्थिति रही।


कार्यकर्म को सफल बनाने में भावना चोपड़ा, रिनकी उपवेजा,रिनकी गाँधी, आंचल अगिचा का विशेष योगदान रहा।
कार्यकर्म में अल्का अग्रवाल, स्वाति श्रीवास्तव, रश्मि जैन, मनीषा जैसवाल, भारती सालुंके, सपना गुरवानी, एकता वीरवानी, ज्योति गुप्ता, रुचिका कौर, प्रकृति वर्मा,श्रद्धा खंडूजा, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *