लिमतरा में शराब माफिया का आतंक, सरपंच को खुलेआम धमकी
कांग्रेस ने उठाए सरकार पर सवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बिलासपुर
मस्तूरी ब्लॉक के लिमतरा गांव में अवैध शराब कारोबार और शराब माफियाओं की दबंगई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। गांव के सरपंच ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शराब माफिया उसे खुलेआम धमका रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कथित रूप से शराब माफिया सरपंच को धमकाते दिख रहे हैं।कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार में शराब कारोबार और नशे का धंधा बेलगाम हो चुका है। जनप्रतिनिधियों को भी धमकाया जा रहा है और कानून व्यवस्था का हाल यह है कि माफिया बेखौफ होकर गांव में अपनी मनमानी कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शराब माफिया की दबंगई राज्य सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सरपंच की शिकायत और वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस पर अब दबाव है कि वह जांच शुरू कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।